
बलरामपुर। जिले के वीर विनय चौराहे पर ओवर लोड गन्ने से लदा ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे एक स्कार्पियो और एक मोटरसाइकिल दब गया। स्कार्पियो में बैठे लोग हादसे के पहले गाड़ी से निकल गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। लोडर क्रेन की मदद से गन्ने को हटाकर यातायात चालू कराया गया।
बलरामपुर के वीर विनय चौराहे पर ओवर लोड गन्ना ट्रक के नीचे दबे स्कार्पियो को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है। स्कार्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की स्कार्पियो में बैठे तीन लोग गन्ने का ट्रक पलटता देख गाड़ी से कूद कर भाग खड़े हुए और उनकी जान बच गई। मौके पर पहुँची अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बचाव कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को थाने भेज दिया गया है और सौभाग्य से हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गोण्डा – बलरामपुर मार्ग पर यातायात व्यवस्था फिर से शुरू करा दी गई है।
एआरटीओ ए०के० यादव ने बताया की ओवरलोड ट्रक का लगातार चालान किया जा रहा है। हादसे को देखते हुए कल से फिर अभियान चलाकर ओवर लोड गन्ने के ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसी भी ओवर लोड गन्ना ट्रक को चलने नहीं दिया जाएगा।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


