बदायूँ : 31 जनवरी। परियोजना अधिकारी डूडा देवेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बदायूँ द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत 25 से 28 फरवरी, 2023 के मध्य 03 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है, जिसमें स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, बदायूँ, उझानी एवं सहसवान के (नगरीय) निवासियों को सूक्ष्म उद्यम शुरू करने अथवा व्यवसाय वृद्धि हेतु धनराशि रू0 2,00,000/- (रू0 दो लाख मात्र) तक का व्यक्तिगत ऋण धनराशि रू0 10,00,000/- (रू0 दस लाख मात्र) तक का समूह ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित अभिलेख यथा:- निवास प्रमाण पत्र (नगर पालिका परिषद क्षेत्र का), आय प्रमाण पत्र (अधिकतम रू0 01 लाख तक), बैंक पासबुक, राशन कार्ड, 02 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता के साथ कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बदायूँ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


