उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन करते 3 लोगों को किया गिरफ्तार

 

बलरामपुर। जिले में पुलिस की ओर से अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीदतगंज थाना पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने जेसीबी, डम्पर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया की थाना श्रीदत्तगंज के उपनिरीक्षक फजेल हक उस्मानी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम निरंजनपुर में अवैध खनन होने की सूचना मिली। इस थानाध्यक्ष, हलका उप निरीक्षक और पुलिस बल ने मौके पर जाकर देखा तो साबिरा बेगम पत्नी मुजीबुल्ला निवासी निरंजनपुर थाना श्रीदत्तगंज के खेत में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी चालक राजाबाबू पुत्र काशीराम निवासी चमरूपुर, डम्पर चालक छोटकन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी पुरैनिया और ट्रैक्टर चालक अजमत अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी इटईमैदा जेसीबी से खनन कर मिट्टी को ट्रैक्टर ट्राली व डम्पर के माध्यम से बजाज शुगर मिल से कुछ दूरी पर उतरौला – बलरामपुर मुख्य मार्ग के बगल में बायोकेमिकल फर्म पर मिट्टी गिरा रहे थे। मौके पर से तीनों वाहनों के चालकों से वाहन व खनन सम्बन्धित कागजात की मांग की गई तो दिखाने में असमर्थ रहे।
पुलिस ने जेसीबी, डम्पर, ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जा में लेकर थाने लाकर खड़ा कराया। इसके बाद जिला खनन अधिकारी, उप जिलाधिकारी उतरौला को अवगत करा दिया। रिपोर्ट अलग से तैयार कर जिला खनन अधिकारी, उप जिलाधिकारी उतरौला को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई है।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button