उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

कस्बा मिश्रित में होने वाली विश्व विख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल संपन्न

मिश्रिख सीतापुर / कस्बा मिश्रित में होने वाली विश्व विख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन तहसील मिश्रित के सभागार में किया गया । आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी राम भरत त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह उपजिलाधिकारी मिश्रित अनिल कुमार , अधिशासी अधिकारी , खंडविकास अधिकारी के साथ ही मेला से संबंधित सभी नोडल अधिकारी व मेला कर्मचारी उपस्थित रहे । दिनांक 20 फरवरी को अमावस्या है । भोर होते ही पहला आश्रम से डंका बजते ही चक्रतीर्थ में स्नानों परान्त 84 कोसीय होली  परिक्रमा मेले का शुभारम्भ हो जाएगा । सभी परिक्रमार्थी प्रथम पड़ाव कोरौना के लिए प्रस्थान करेगे । मेले की ब्यवस्थाओं को लेकर आज जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । और पड़ाव स्थलों पर व्यवस्थाओं को लेकर पेंच कसे है । सभी अधिकारियों ने मौसम खराब होने का हवाला देकर एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण कराने की बात कही है । आयोजित बैठक में 84 कोसीय परिक्रमा पड़ाव प्रभारी विमल मिश्रा ने अव्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी को जानकारी दी । उन्होंने बताया रामगढ़ से लेकर ककरघटा मार्ग तक मार्ग खराब है जलभराव है । पहला आश्रम तक मार्ग खराब हैं । शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है । ककरघटा घाट पर गोमती नदी में परिक्रमार्थी स्नान करते हैं । कोई अस्थाई घाट नहीं है । वहां अस्थाई घाट बनवाया जाय । तथा गोताखोरों को नियुक्त किया जाय । आश्रम और परिक्रमा मार्ग ऊपर प्रकाश व्यवस्था नहीं हैं । जिससे रात्रिकालीन परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था कराई जाय । देवगवां के रैन बसेरे में लाइटे खराब हैं । साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है । देवप्रयाग तीर्थ में काई जमी हैं । साफ कराया जाय । गांव के रास्ते में गोहर घूरे आदि लगे हुए हैं । उन्हे साफ कराया जाय । रान्नूपुर गांव के आगे रोड खराब है । माडर में स्थित रामताला तीर्थ की सफाई नहीं हुई है । मुसौली गांव में मार्ग पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है ।लगांव के अंदर नल व सफाई और प्रकाश व्यवस्था नहीं है । ग्राम पंचायत बड़रावां में स्थित चक्रवर्ती देवी मंदिर की साफ सफाई नहीं हुई है । तहरापुर की पुलिया पर पानी व जल प्रकल्प प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं । जरिगवां में कुशावर्त तीर्थ तक रास्ते में बबूल की झाडियां है । उन्हे साफ कराया जाय । महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रिख में 5 दिनों तक पंचकोसी परिक्रमा होता है । सभी संत महंत 5 दिनों तक अपना टीकासन लगाकर परिक्रमा करते हैं । परंतु तहसील के पीछे ही स्थित रामबाग में पूरे परिसर में जल भराव की स्थिति बनी हुई है । शेष नाथ मंदिर के पड़ाव स्थल पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है और वहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । सिधौली रोड से परसौली मार्ग तक लोग परिक्रमार्थी रुकते हैं वहां कोई प्रकाश की व्यवस्था नहीं है । दधीचि कुंड मछलियां 3 से 4 फिट की हो गई हैं । जो बच्चों को हानि पहुंचा सकती हैं । नगर के अंदर दधीच कुंड तीर्थ तक परिक्रमा जाता है । परंतु नगर के अंदर सड़क तक दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है । जिसे हटवाया जाय । सीताकुंड तीर्थ का जल खराब है । जल निकाल कर भराया जाय । आयोजित बैठक में सभी नोडल अधिकारियों नें एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण कराने की बात कही है । जिलाधिकारी ने स्पष्ट आवाज में कहा कि एक सप्ताह बाद किसी की बात नही सुनी जाएगी । सभी ब्यवस्थाऐं दुरुस्त होनी चाहिए न होने पर कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर 84 कोसीय मेला संत समांज अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नन्हकूदास , मेला महासचिव बनगढ आश्रम के महंत संतोषदास खाकी , चक्र तीर्थ पुरोहित पुजारी राजनरायन शास्त्री सहित अन्य संत महंत एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button