
बलरामपुर। जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने ग्राम पंचायत चूलेभारी में जल जीवन मिशन की पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने घरों में नल कनेक्शन का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नल कनेक्शन घर के बाहर देने पर नाराजगी जताई। साथ ही कार्यदाई संस्था को नोटिस दिए जाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम पंचायत चूलेभरी में लागत रुपए 238 लाख से निर्माणाधीन पाइप पेयजल का औचक निरीक्षण किया। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि 160 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है। पंप हाउस एवं ओवरहेड टैंक का कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी घरों में कनेक्शन दिए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने घरों में नल कनेक्शन का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत की। नल कनेक्शन घर के अन्दर न दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रावधान के अनुसार, घर के अन्दर तक कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा कनेक्शन के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण नहीं की गई है। उन्होंने कार्यदाई संस्था एलएनटी को नोटिस दिए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण संजीत कुमार, नायाब तहसीलदार बलरामपुर सदर, प्रोजेक्ट मैनेजर एलएनटी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


