उत्तर प्रदेशएटा
Trending

सराहनीय कार्य जनपद एटा।

 

एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई दंपत्ति की हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण, संपत्ति के लालच में साथी के साथ मिलकर भाई ने ही की सगे भाई तथा भाभी की हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार तथा घटना के समय पहने हुए कपड़े तथा आलाकत्ल चाकू बरामद।

घटना का विवरण-
दिनांक 30.01.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम श्रीकरा में गांव से बाहर जिस्समी पुल, के पास रह रहे जितेंद्र उर्फ टीटू पुत्र स्व0 मोहर सिंह उम्र करीब 25 वर्ष जाति लोधी राजपूत व उसकी पत्नी प्रीति उम्र करीब 24 वर्ष की हत्या तथा उनके 03 वर्षीय बालक को घायल कर देने के संबंध में मृतक के भाई पंकज पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम श्रीकरा थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 37/23 धारा 302, 307, 506 भादंवि बनाम ग्रीशचंद पुत्र सुनहरी लाल निवासी ग्राम नगला जट्टा थाना कोतवाली देहात एटा आदि 03 नफर पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तारी एवं अनावरण-
दिनांक 31.01.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पूर्वाह्न मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए अभियुक्त प्रवेन्द्र तथा पंकज को अलीगंज रोड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य-
1. मृतक के पिता चार भाई थे। मृतक के पिता के हिस्से में पांच बीघा जमीन थी तथा मृतक की मां के नाम 7 बीघा जमीन अलग से मायके पक्ष में थी।
2. मृतक की मां दोनों भाइयों से अलग रहती है. परंतु उसका झुकाव मृतक जितेन्द्र की तरफ अधिक था।
3. पंकज को लगता था कि मा अपने हिस्से की जमीन मृतक जितेन्द्र को दे देगी और मृतक के पास लगभग 9 बीघा जमीन हो जाएगी। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये प्रति बीघा कुल कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये है, वो मृतक को मिल जाएगी।
4. यद्यपि पूर्व में बँटवारे के लिए पंचायत हुई जिसमें पंकज के हिस्से में करीब ढाई बीघा जमीन, दुकान का आधा हिस्सा तथा सबमर्सिबल मिले थे परंतु वास्तविक रूप से पूरी दुकान पर मृतक जितेन्द्र ने कब्जा कर रखा था।
5. दो मंजिला मकान में मृतका ऊपर कमरे में तथा मृतक नीचे कमरे में लेटता था।
6. अभियुक्त प्रवेन्द्र मृतक की दुकान के सामने चिकन बेचने का काम करता है, जिसपर अभियुक्त पंकज का भी काफी उठना बैठना था
7. पंकज के मन में संपत्ति के विवाद के चलते मृतक जितेंन्द्र को रास्ते से हटाने का ख्याल आया और योजना के मुताबिक घटना के दिन प्रातः 05:30 बजे दोनों अभियुक्त चालीसा बाग में मिले और हत्या की योजना को मूर्तरूप देने के लिए इकट्ठा हुए, तदोपरांत इनके द्वारा घटनास्थल की चुपके से रैंकी की गयी।
8. योजना के अनुसार हत्या करने के लिए पंकज ने प्रविन्द्र को 5,00,000 रुपये देने का वादा किया था। तीन-चार दिन पूर्व से दोनों अभियुक्तों द्वारा जितेन्द्र के क्रियाकलापों की रैकी की गई।
9. योजना के अनुसार दोनों अभियुक्त प्रातः करीब 06.30 बजे जितेन्द्र के घर पहुंचे। उस समय मृतक शौच किया के लिए गया था। घर पर उसकी पत्नी थी। पंकज सीढ़ी से ऊपर गया जहां मृतका प्रीति (जितेन्द्र की पत्नी) सीढ़ी के गेट पर मिली। वहां से पंकज ने प्रीति को खींचकर नीचे ले आया, जहाँ ड्रम से छुरा निकालकर प्रीति पर चाकू से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पंकज ने प्रीति के हथोड़े से प्रहार किया। उसी समय पंकज ने मृतक के तीन वर्षीय बेटे के सिर पर भी हथौड़े से प्रहार किया। पंकज के हाथ में छोटी छूरी तथा प्रविन्द्र के हाथ में बड़ी छूरी थी।
10. मृतक जितेंद्र जैसे ही शौच करने के बाद घर वापस आए प्रविन्द्र ने जितेन्द्र के ऊपर छुरे से कई वार किये तथा उसका गला काट दिया
11. इसके बाद शटर गिराकर दोनों वहाँ से चले गए पंकज ने बाग में अपनी शर्ट चप्पल छुपा दी और घर चला गया तथा प्रविन्द्र ने तालाब के किनारे अपनी जैकेट छोड़ दी तथा टोपा तालाब में फेंक दिया। घटना करने के बाद दोनों अभियुक्तगण ने जिरसमी नहर पर सरकारी शराब के ठेके पर शराब पी उसके बाद वह नहर पर आकर ऑटो में बैठ कर अमापुर कासगंज चला गया
12. वहां से प्रविन्द्र ने पुनः करीब 09.30 बजे पंकज से वार्ता की फिर 12:00 बजे के आसपास अभियुक्तगण घटना के समय पहने हुए कपड़े बदलने के बाद वापस घटनास्थल पर आए तथा मृतक जितेन्द्र व मृतका प्रीति के शव को लोगों को भ्रमित करने के लिए घर से बाहर निकालने में मदद की जिससे इन पर किसी को शक न हो
13. मृतक का प्रेम विवाह कोर्ट मैरिज के माध्यम से करीब चार वर्ष पूर्व हुआ था तथा प्रारम्भिक समय मैं मृतका के माता पिता व भाई शादी के विरोध में रहते थे, किंतु बेटा पैदा होने के उपरान्त जो वर्तमान मैं करीब 3 वर्ष का है. मृतक के ससुरालीजन द्वारा विरोध बन्द कर दिया गया। चूंकि प्रारम्भिक चरण में मृतक के ससुरालीजन विरोध में थे. इस तथ्य का फायदा उठाकर आरोपी बड़े भाई पंकज उर्फ धर्मेन्द्र ने स्वयं अभियोग पंजीकृत कराकर तथा मृतका के ससुरालीजन को नामजद करा दिया।
14. अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके द्वारा घटना के समय पहने हुए जैकेट, टोपा, शर्ट और चप्पल बरामद किए गये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. पंकज उर्फ धर्मेंद्र पुत्र मोहर सिंह निवासी श्रीकरा थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 32 वर्ष।
2. प्रविन्द्र पुत्र दिनेश कुमार निवासी नगला डूडा थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 35 वर्ष।

बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त एक छोटी छुरी व एक बड़ा छुरा
2. घटना में प्रयुक्त एक हथौड़ा
3. घटना के समय पहने हुए जैकेट, टोपा, शर्ट और चप्पल
4. मृतक का मोबाइल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात मय टीम
2. प्रभारी निरीक्षक इंटेलिजेंस विंग मय टीम।

नोट– एसएसपी एटा द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹20000 का पुरस्कार दिया गया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button