अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश
Trending

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

दुर्गा दत्त पांडे जिला संवाददाता
अंबेडकरनगर
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान, डीएम-एसपी ने लिया जायजा
अम्बेडकरनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जिले में 53.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए सुबह से ही जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन और पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और मतदान का जायजा लिया।स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए जिले के 9 मतदान केंद्रों के 13 बूथों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और पूरे दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन देखने को मिली। मतदान खत्म होने तक करीब 53.92 फीसदी मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था।मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। वही जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे दिन मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लिया।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए भ्रमणशील रह कर विकासखंड अकबरपुर, जलालपुर, भियांव, बसखारी और टांडा के मतदान बूथो का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी एवं मतदाताओं से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी लिया। मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न हुआ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button