अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश
Trending

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी गईं कॉपियां

अंबेडकरनगर (दुर्गादत्त पांडे )
अंबेडकरनगर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की पहली खेप पहुंच गई। 2,55,230 उत्तर पुस्तिकाएं बीएन इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गईं। किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए कक्ष के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।16 फरवरी से 119 केंद्रों पर होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बोर्ड से रविवार को पहली खेप उपलब्ध कराई गई।बीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शंकर कुमार चौधरी के अनुसार रविवार को 2,55,230 उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं। इनमें हाईस्कूल की 2.15 लाख जबकि इंटरमीडिएट की 40,230 कॉपियां शामिल हैं।गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए सात लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत होगी।डीआईओएस मनोज गिरि ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच कॉपियां बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर के एक कक्ष में रखी गई हैं। यहां से ही परीक्षा केंद्रों पर भेजी जाएंगी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button