
कलेक्ट्रेट का गेट बन्द करके सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन
शाहजहांपुर। बार कांउसिल आफ उत्तर प्रदेश ने आवाहन पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव सहित पदाधिकारियां व सदस्यो ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का गेट बन्द करके धरना प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा दिया। ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ताओं को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज बीमा या आयुष्मान कार्ड से वकीलों को जोडा जाये। अधिवक्ता कल्याण निधि न्याय समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाये। अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाये। 60 साल के बाद करीब 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाये। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये। इस मौके पर अध्यक्ष बृजेश कुमार वैश्य, महासचिव सुधीर पाण्डेय, हरेन्द्र कुमार, सूरज प्रताप, राकेश, बीएन सिंह, गजेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


