उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

भाजपा कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटने वाले भाजयुमो नेता को पुलिस ने भेजा जेल

शाहजहांपुर
खुटार। खुटार के भाजपा कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटने वाले भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष अनुज मिश्रा को पुवाया पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया गया।
पुवायां के पूर्व नगर अध्यक्ष अनुज मिश्रा ने रविवार को अपने भाई आलोक मिश्रा व 4-5 अन्य साथियों के साथ मिलकर खुटार के भाजपा कार्यकर्ता चांदपुर गांव निवासी संदीप शुक्ला, सुशांत दीक्षित, रितु मिश्रा उर्फ सतेंद्र मिश्रा की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने संदीप शुक्ला की तहरीर के आधार पर अनुज, आलोक और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मोबाइल व सोने की चेन तोड़ने समेत कई गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाजयुमो नेता अनुज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने अनुज को कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार अनुज अपराधी प्रवृत्ति का है और इसके खिलाफ कोतवाली में पहले से ही मारपीट, हत्या के प्रयास, हरिजन एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। पुवायां सीओ पंकज पंत ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट करने और पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। बाकी अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

तहसील पोवायाँ से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button