उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आंशिक रूप से धरना देकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

मिश्रिख सीतापुर / मिश्रिख बार एसोसिएशन मिश्रिख तहसील मिश्रिख अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामकिशोर कटियार के नेतृत्व में आज सभी अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आंशिक रूप से धरना देकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है । इस ज्ञापन में कहा गया हैं । कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए । अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाय । उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथा शीघ्र भुगतान कराया जाय । जिले / तहसील में अधिवक्ताओं के चैंबर का निर्माण कराया जाय । अधिवक्ता या पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि प्रदान की जाय । 60 वर्ष से अधिक आयु के लग भग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाय । अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अतिशीघ्र लागू किया जाय । इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष रमाकांत पांडेय , महामंत्री सुरेश सिंह , अधिवक्ता विनीत तिवारी , दुर्योधन सिंह , नरेंद्र कुमार यादव , पंकज श्रीवास्तव , सुभाष पांडेय , राजा सिंह , सारिफ हुसैन , अजय मिश्रा , वरदान पांडेय , योगेश दीक्षित आदि सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहा ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


