स्नातक निर्वाचन को लेकर डीएम व एसपी ने किया कूरेभार मतदान केंद्र का निरीक्षण

सुलतानपुर गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने किया मतदान केंद्र कूरेभार का सघन निरीक्षण। इस बावत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से हो चल रही है। वही इस स्नातक एमएलसी के चुनाव को लेकर सुबह करीब 10 बजे तक 4.74 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार यादव, व कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार रहे मौजूद। उक्त निर्वाचन में मतदान को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक, स्नातक छात्र, महिला शिक्षिकाएं, एवं विभिन्न राजनौतिक दलों के ग्रेजुएट नेता कर रहे अपने मताधिकारी पर उपयोग।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


