बेटी को प्रेमी के साथ गन्ने के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख एक पिता को इस कदर गुस्सा आया कि

शाहजहांपुर. बेटी को प्रेमी के साथ गन्ने के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख एक पिता को इस कदर गुस्सा आया कि उसने बेटी का कत्ल कर दिया और शव को आसानी से ठिकाने लगाने के बाद नई कहानी गढ़ दी. शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी पिता ने पुलिस के समक्ष गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया लेकिन पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया.
ऑनर किलिंग में हत्या की ये घटना यूपी के शाहजहांपुर की है. पुलिस ने छात्रा के ऑनर किलिंग के मामले में खुलासा किया है. इंटर की छात्रा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने अवैध संबंधों को लेकर की थी. बताया जा रहा है कि मृतक लड़की का अवैध संबंध गांव के ही लड़के से चला रहा था. बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने बाद पिता ने अपनी लड़की की हत्या करने की साजिश रची. घर में ले जाकर ना केवल ईंट से मारकर बेटी की हत्या कर दी बल्कि उसके शव को बांधकर उसकी साइकिल, स्कूल बैग और कपड़े ले जाकर तालाब में फेंक दिए.
24 जनवरी को लड़की का शव तालाब में मिला था जहां पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. विमलेश कुमार पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


