जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बंडा तहसील पुवायां में भारतीयों किसान यूनियन किसान सरकार के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर मैं प्रदर्शन

जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बंडा तहसील पुवायां में भारतीयों किसान यूनियन किसान सरकार के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर मैं प्रदर्शन कर एडीओ पंचायत यूनिश खान को ज्ञापन सौंपा दिए ज्ञापन में कहा की कई ग्राम पंचायतों में पात्रों को आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है सूचीबद्ध लाभार्थियों को भी लाभ नहीं मिल पा रहा है किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पात्रों के आवास बनवाये जाने की मांग की कार्यकर्ताओं का कहना है की ग्राम पंचायत भरतापुर जारमानो गुधनी गंगसरा लखनापुर के सैंकड़ों गरीब किसान मजदूर व ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है ब्लाक अधिकारियों द्वारा फर्जी जांच कर खानापूर्ति करते हैं एडीओ पंचायत ने किसानों को जांच करवाने का आश्वासन दीया क आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है प्रदर्शन करने बालों मैं पवन कश्यप रेनु रामलली राजबेटी सोनकली मीरा देवी सुदामा देवी सुरजा देवी सोनी देवी निर्मला पुष्पा देवी कुसुमा रेशमा पूजा धन देवी फूलमती किरन देवी गुड्डी राजकुमार मनोहर रामदास आदि मौजूद रहे हैं विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


