
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक चुनाव कल होगें सम्पन्न
बलरामपुर। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन के तहत जनपद में कल 30 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 10 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां पर कुल 3916 मतदाता वोट करेंगे।
जिला मुख्यालय पर एमपीपी इण्टर कॉलेज मतदान स्थल बनाया गया है, जबकि तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इण्टर कालेज को मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले के अन्य सात मतदान स्थल विकास खण्ड के कार्यालय को बनाया गया है, जहां जिले के 3916 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे।
मतदान को सकुशल, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए रविवार को 10 पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट सभागार से रवाना हुई। सभी पोलिंग पार्टियों को बैलट बॉक्स एवं मतदान सामग्री प्रदान कर रवाना किया गया। इस बार के स्नातक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 2 बार के एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह डीपी को अपना प्रत्याशी बनाया हैं, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से कृष्णाकान्त मौर्य उम्मीदवार बनाए गए हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


