उत्तर प्रदेशबदायूं
Trending

बैंक प्राथमिकता पर उपलब्ध कराएं योजनाओं में लोन :

डीएम बदायूँ : 28 जनवरी। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमियों के साथ उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की। उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने अवगत कराया कि प्रदेश स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट फरवरी 2023 में लखनऊ में प्रस्तावित है। इन्वेस्टर समिति के अंतर्गत जनपद को शासन द्वारा 1500 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अब तक ऑनलाइन 2062.24 करोड़ रुपए के 66 उद्यमियों द्वारा इन्वेस्टमेंट के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उन्होने कहा कि उम्मीद है कि इन्वेस्टर समिति में तीन हजार करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त करेगें। डीएम ने निर्देश दिए कि एमएसएमई, इन्वेस्टमेंट पॉलिसी, उद्यान, कृषि, नेडा सहित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग उद्यमियों को उपलब्ध कराएं। जिससे उद्यमी इसमें नए प्रस्ताव इसके अंतर्गत लेकर आएं। डीएम ने बैंको में योजनाओं की अधिक संख्या में लोन की पत्रालियों को अस्वीकृत होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए एलडीएम को निर्देश दिए कि जनपद में रोजगारपरक योजनाएं एक जनपद एक उत्पाद प्रधानमंत्री युवा स्वःरोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनओं की बैंको में लंबित पत्रालियों का लोन स्वीकृति की कार्यवाही में तेजी लाएं। बैठक में वॉटमाप एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी अनुपस्थित होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान समय से गुणवत्तापूर्वक किया जाए । इन्वेस्टर समिति में इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेश को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button