मानसिक दबाव से निकालने लिए पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सीतापुर. यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओ की मनोस्थिति जानने और उन्हें मानसिक दबाव से निकालने लिए पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आशीष त्रिवेदी ,सीतापुर पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आज सीतापुर में भाजपा नेताओं द्वारा विभिन्न जगहों पर LED टीवी लगाकर पीएम मोदी के बातों को स्कूली छात्रों को सुनाया गया। पीएम मोदी ने इस दौरान बोर्ड परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए बच्चों को टिप्स दिए और साथ ही परीक्षा को लेकर तैयारियों की बारीकी भी समझाई। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत कृष्ण पाल सिंह महाविद्यालय तंबौर में सांसद राजेश वर्मा शामिल रहे। इसके साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा विश्वम्भर नारायण इंटर कॉलेज सीतापुर,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर जयपुरिया महाविद्यालय महमूदाबाद, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी कृषक इंटर कॉलेज महोली, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु कृष्णा इंटर कॉलेज सीतापुर, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही आसिफ मॉडल इंटर कॉलेज सीतापुर,बिसवां विधायक निर्मल वर्मा सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर सीतापुर, विधायक ज्ञान तिवारी महेंद्र शास्त्री इंटर कॉलेज रामपुर मथुरा, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सिधौली विधायक मनीष रावत गांधी इंटर कॉलेज सिधौली, मिश्रिख विधायक रामकिशन भार्गव सावित्री इंटर कॉलेज मछरेहटा और पूर्व बीजेपी विधायक लहरपुर सुनील वर्मा लाल सिंह इंटर कॉलेज परसेंडी पर सम्मिलित रहे। इसके साथ ही परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सीतापुर के सभी 40 मंडलों पर आयोजित किया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


