उत्तर प्रदेशबरेली

उपजा प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य व शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बरेली: उपजा प्रेस क्लब में दो सत्रों में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन…. समारोह में पत्रकारों, शिक्षाविद्, साहित्यकारों, एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले गणमान्य जनों को किया गया सम्मानित

• लोकतंत्र में मीडिया पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी

• उपजा प्रेस क्लब में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह, सांसद संतोष

गंगवार ने किया ध्वजारोहण, • एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पत्रकारों को पुरस्कृत किया

वरिष्ठ पत्रकार शंकर दास को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड * शाइस्ता नफीस को महिला संपादक, नाजिया व गीता शर्मा को महिला

पत्रकार सम्मान

• शिक्षाविद आलोक प्रकाश, आध्यात्मिक गुरु धर्मेन्द्र कुमार, समाजसेवी * कुलभूषण शर्मा, बिजनेसमैन सुरेन्द्र त्यागी, समाजसेवी डा. एमएल मौर्या, कोतवाल हिमांशु निगम व पुलिस पीआरओ ललित मोहन को उत्कृष्ट सेवा सम्मान

* लोकतंत्र को स्थाई रखने के लिए रोज मेहनत जरूरी, मीडिया की भूमिका अहम डा. पवन सक्सेना

बरेली। उपजा प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य व शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था परिसर में सर्वप्रथम सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ध्वजारोहण किया। दो चरणों में हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दूसरे चरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने पत्रकारों को सम्मानित किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट व जिला सूचना अधिकारी डा. वाईपी सिंह ने भी पत्रकारों को सम्मान पत्र बांटे।

प्रेस क्लब परिसर में सबसे पहले प्रातः वेला में ध्वजारोहण समारोह हुआ। । जिसमें बरेली सांसद संतोष गंगवार ने संस्था के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना के साथ ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे के प्रतीक चिन्ह वाले गुब्बारों को आसमान में छोड़ा। इसके बाद सभागार में हुए कार्यक्रम में सांसद श्री संतोष गंगवार ने बरेली की प्रमुख महिला पत्रकारों को सम्मानित किया। उन्होंने डीडी न्यूज की नाजिया अजुम, वाइस आफ लखनऊ की गीता मनोज शर्मा, सिटी न्यूज की मोनिका भारती, सुदर्शन न्यूज की राइमा खान को उत्कृष्ट महिला पत्रकार सम्मान दिया। साइलेंट न्यूज की संपादक शाइस्ता नफीस को उत्कृष्ट महिला संपादक सम्मान प्रदान किया। देश के जाने माने साहित्यकार व पत्रकार व संपादक श्री रमेश गौतम ने गणतंत्र दिवस के इतिहास व विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ पत्रकार व उपजा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने उपजा के इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीषअग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्था के उपाध्यक्ष व आज तक के क्षेत्रीय प्रमुख कृष्ण गोपाल राज ने सम्मानित होने वाले पत्रकारों को योगदान को विस्तार से बताया।

उपजा अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सांसद संतोष गंगवार को सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने मीडिया के विभिन्न स्वरूपों पर चर्चा की। उन्होंने लोकसभा के कुछ अद्भुत सदस्यों को याद करते हुए कहा कि पूर्व रक्षामंत्री ” जार्ज फर्नाडीज साहब हिंदीभाषी नहीं थे, लेकिन लोकसभा में अक्सर हिंदी में बोलने का काम करते थे।” …उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ेगी, हो सकता है नई लोकसभा के गठन के बाद सदस्यों को नई (संसद) लोकसभा में बैठने का सौभाग्य मिले। उन्होंने साईबर क्राइम के बढ़ते खतरों पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि आज जरूरत है कि आईपीसी व सीआरपीसी में इसको जोड़ा जाए। हम इस पर काम भी कर रहे हैं, यह सभी की सहमति से हो अतः इसके लिए इस पर व्यापक चर्चा की जरूरत है। ”

उपजा अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने सांसद संतोष गंगवार जी को शाल ओढ़ाकर, बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में कृष्ण गोपाल राज, मनीष अग्रवाल, निर्भय सक्सेना, वीरेन्द्र अटल आदि भी मंच पर रहे।

इस पहले सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व लोकतंत्र रक्षक सेनानी वीरेन्द्र अटल ने किया। इस अवसर पर सांसद संतोष गंगवार की ओर से समाजसेवी व राजनेता डा. एमएल मौर्या को उत्कृष्ट सेवा सम्मान भी दिया गया। इस अवसर पर पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के अलावा भाजपा नेता गुलशन आनंद, भुजेन्द्र गंगवार, ललित अवस्थी, शाबेज अहमद, टेम्पटेशन ग्रुप के एमडी सुरेन्द्र त्यागी, मदार शरीफ दरगाह के सज्जादानशीन डा. इन्तेखाब आलम, उप्र उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, आरजेवाईएस के अमित भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में समाज की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। वरिष्ठ पत्रकार व गंभीर न्यूज के संपादक श्री संजीव गंभीर ने पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई, तथा कहा कि उपजा व एनयूजे ने लगातार सरकार के सामने इस मांग को रखा है। सांसद श्री गंगवार ने उनकी इस मांग पर अपने स्तर से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button