गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक हुई सम्पन्न

बलरामपुर। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 को सकुशल, निर्विघ्न, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मतदान कार्मिक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, वीडियोग्राफी व्यवस्था, कोविड प्रबन्धन, लेखन सामग्री एवं मतपेटिका, मतपत्र व्यवस्था, निर्वाचक नामावली की कार्य प्रतियां, मतदेय स्थलों का निर्माण आदि की तैयारी से सम्बन्धित समीक्षा की गयी।
मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 29 जनवरी को प्रदान किया जायेगा। रैण्डमाइजेशन के पश्चात् मतदेय स्थलो का आवंटन किया जायेगा, द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात् पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा। उन्होंने एआरटीओं को निर्देशित किया कि वाहनों का अधिग्रहण कर लें, जिससे मतदेय स्थलवार वाहन आवंटित किया जा सके। निर्वाचन एवं लेखन सामग्री की थैले एवं मतपेटिकाएं प्रभारी अधिकारी के माध्यम से तैयार करा लिया जाए। नामित अधिकारी द्वारा मतपत्र प्राप्त करके जनपद में लाकर ट्रेजरी डबल लाॅक में सुरिक्षत रखवाया जायेगा। तत्पश्चात् मतदेय स्थलवार पैकेटिंग कराकर पोलिंग पार्टियों को प्राप्त कराया जायेगा। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि मतदेय स्थलों की समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें। समस्त बूथ पर एक वीडियोंग्राफी करायी जायेगी, इसलिये वीडियोग्राफर की व्यवस्था नामित सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण करा लें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी कुॅवर प्रताप सिंह, एआरटीओ अरविन्द कुमार, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, ईश्वर दयाल वर्मा एडीईओ, मो0 रजी व सहायक मुन्नालाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


