
बलरामपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में कन्या को जन्म देने वाली महिला को शॉल एवं बेबी किट तथा बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया और केक काटकर एवं मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने कहा कि बच्चियों को घर की लक्ष्मी माना जाता रहा है। आज दुनिया में बड़े बड़े काम लड़कियां कर रही है और अपने माँ–बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं। इसलिए बच्चियों के पैदा होने पर खुशी माननी चाहिए।
उन्होंने कहा की महिला कल्याण विभाग द्वारा लड़कियों के लिए विभिन्न योजनाए चलाए जा रही है, जिसका फायदा परिवार को उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नवजात बिटिया को कन्या सुमंगला योजना का लाभ एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ० ए०के० सिंघल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० ए०के० चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सतीश चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, शिवेन्द्र मणि डीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, वार्ड मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नैंसी त्रिपाठी, सुश्री रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती दीपिका तिवारी, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र बलरामपुर एवं श्रीमती दीपा चौधरी स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


