
बलरामपुर। जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में मतदान की शपथ ली गई। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों को बिना किसी प्रलोभन में आए। सभी इलेक्शन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ मोहम्मद खालिद अख्तर, रूपम श्रीवास्तव, रामपाल वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार वर्मा, राजेश कुमार शुक्ला, पवन कुमार, कृपाशंकर और सफीउलहुदा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि 18 साल पूरी कर चुकीं छात्र-छात्राएं वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेन्द्र बहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज जेबी पान्डे, नोडल स्वीप राजीव रंजन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और छात्र–छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


