एमएलके पीजी कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ०) देवेन्द्र कुमार चौहान हुए सम्मानित

बलरामपुर। जनपद में एमएलके पीजी कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ०) देवेन्द्र कुमार चौहान को आल इंडिया यूपी ट्रैकिंग कैम्प में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। चौहान के सम्मानित होने पर कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
सात नवम्बर से 14 नवम्बर 2022 तक उत्तर प्रदेशद निदेशालय और गोरखपुर ग्रुप मुख्यालय के निर्देशन में 51वीं यूपी बटालियन के तत्वावधान में आल इंडिया यूपी ट्रैकिंग कैम्प का आयोजन किया गया था। कैम्प में जम्मू- कश्मीर व लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी निदेशालय के लगभग 600 कैडेट्स और एनसीसी अधिकारी सम्मिलित हुए थे। इस कैम्प में लेफ्टिनेंट (डॉ०) देवेन्द्र कुमार चौहान कैम्प क्वाटर मास्टर के साथ संचालन और बौद्धिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक भी थे।
इस कैम्प में सराहनीय योगदान और उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए बटालियन ने प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पान्डेय ने लेफ्टिनेंट (डॉ०) देवेन्द्र कुमार चौहान को प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


