डीएम, एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण

बदायूँ 25 जनवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। कारागार में बैरकों में ली गई तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिली। डीएम ने जेल अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए कि कारागार की व्यवस्थाएं बेहतर रहे।
डीएम एसएपी ने पुलिस बल के साथ पुरुष और महिला बैरकों की तलाशी ली। वहीं कारागार परिसर के अस्पताल की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। जेल में मुलाकातियों की व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। मेडिकल वार्ड में बंदियों के बारे में जानकारी ली। डीएम व एसएसपी ने जेल में साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, विधि व्यवस्था और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित जांच की गई।
आप देख रहे हैं इंडिया न्यूज़ दर्पण बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


