
चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी का माल बरामद
बलरामपुर। जिले के अलग-अलग थाना की पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गैंड़ास बुजुर्ग थाना की पुलिस गस्त पर थी, तभी सूचना मिली कि चिरकुटिया गाँव में चोरी का सामान लाकर छिपा कर रखा जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई और चिरकुटिया गाँव में मौके पर पहुँच गई। पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर चुराए गए 66 पैकेट ऑटो हिंजेस पार्ट एवम एक अदद हाईड्रोलिक पम्प बरामद कर लिया।
पुलिस टीम ने जनकराम उर्फ छांगुर पुत्र राम भवन, निवासी मिश्रढीह पुरैना बुलन्द, राम बरन पुत्र भरोसे निवासी प्राणपुर, खुशीराम पुत्र राम यश उर्फ कल्लू निवासी चिरकुटिया पुरैना बुलन्द, इसरार पुत्र इस्लाम निवासी चिरकुटिया पुरैना बुलन्द को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह तुलसीपुर थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रज्जब अली पुत्र असलम निवासी पुरानी बाजार को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर न्यायलय रवाना किया है।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


