वन माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे,14 बोटा जंगली लकड़ी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

वन माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे,14 बोटा जंगली लकड़ी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
हर्रैय्या पुलिस टीम द्वारा पिकअप पर लदी हुई 14 बोटा जंगली सागौन की लकडी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
*हर्रैया/बलरामपुर।* पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में वृक्षों के अवैध कटान पर पूर्णत: अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष थाना हरैया अखिलेश कुमार पान्डेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24/01/2023 को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पान्डेय मय हमराही उपनिरीक्षक होसिला प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव, कॉन्स्टेबल लक्ष्मण यादव, कॉन्स्टेबल विश्वास यादव मय वाहन सरकारी के देखभाल थाना क्षेत्र, रात्रि गस्त में मामूर थे। जनपद श्रावस्ती वार्डर पर स्थित बैरियर चेकिंग पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल उपेन्द्र कुमार यादव व कॉन्स्टेबल सुरेशचन्द्र तिवारी के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप पर लदी हुई 14 बोटा जंगली सागौन की लकडी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या– 12/2023 धारा 379/411 भा०द०वि० व फारेस्ट एक्ट 26/27/29/31/51 डब्ल्यूएलपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
1- रामकुमार यादव उर्फ ढिल्लू पुत्र श्री जगदीश यादव निवासी ग्राम अतरपरी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर।
2- शाहबान अली शाह पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम मधवापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।
*वाहन का विवरण–*
पिकअप रजि०नं०– UP46T3779 पर लदी हुई जंगली सागौन की 14 बोटा लकडी
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–*
1- थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पान्डेय
2- उ०नि० होसिला प्रसाद
3- हे०कॉ० विनोद यादव
4- कॉ० लक्ष्मण यादव
5- कॉ० विश्वास यादव
6- हे०कॉ० उपेन्द्र यादव
7- कॉ० सुरेशचन्द्र तिवारी
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


