उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
एलेन कूपर शोरूम के पास टेंपो डाला चालक पिंटू कुमार पुत्र रमेश कुमार धना खोरी थाना हरवंश मोहन कानपुर ने डीजे

एलेन कूपर शोरूम के पास टेंपो डाला चालक पिंटू कुमार पुत्र रमेश कुमार धना खोरी थाना हरवंश मोहन कानपुर ने डीजे का सामान लेकर कानपुर से ग्राम सरोसा थाना अजगैन उन्नाव जा रहा था एलेन कूपर के पास एक्सीडेंट कर गया टेंपो डाला में डीजे मालिक सूरज पुत्र रामस्वरूप रावत, रंजीत रावत पुत्र मोहनलाल निवासी गण ग्राम सरोसा थाना अजगैन उन्नाव बैठे थे चोटिल हो गए डाला जब पलटा तो साइकिल से जा रहे रामेश्वर वर्मा पुत्र वंश गोपाल 490 /5 इंदिरा नगर चोटिल हो गए जिनके पैरों में काफी चोट आई चोटिल तीनों लोगों को तत्काल 108 नंबर से सदर जिला अस्पताल भिजवाया गया
उन्नाव से गोलू गोस्वामी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


