उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

बलरामपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
जनपद स्तर पर स्टेडियम बलरामपुर से एनएच- 370 पर 9 किलोमीटर की मानव श्रृंखला छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई। जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला की शुरुआत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार से प्रारम्भ हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगों के ड्रेस पहनकर खड़े होकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का चित्र बनाकर सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश दिया।
जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि आज छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का चित्र बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सभी यह ध्यान में रखें कि उनके घर पर उनके माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे उनका इन्तजार कर रहे हैं। कभी भी जल्दबाजी में वाहन ना चलाएं। सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखें। हमें यातायात नियमों का पालन कर एक आदर्श नागरिक बनना है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने यातायात नियमों का पालन किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन कर जीवन सुरक्षित रखें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा माह के तहत तहसील तुलसीपुर एवं तहसील उतरौला में भी छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button