उत्तर प्रदेश
Trending

डीएम एवं एसपी ने सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के दिए निर्देश

India News Darpan : शिव प्रसाद सिंह ब्यूरो चीफ कौशाम्बी।

जनपद के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजस्व से सम्बंधित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयानुसार निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 93, शिकायत पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 07, शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शिकायतकर्ता रजिया देवी ग्राम शहजादपुर परगना कड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी भूमि धरी जमीन पर बचौली पुत्र जुम्मन राज द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।जिस पर डीएम ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिवकुमार एवं रामबाबू निवासी ग्राम बम्हरौली थाना कोखराज ने शिकायत पत्र देकर बताया कि अजय सिंह पुत्र मैकूलाल द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर दीवार खड़ी करके रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी सिराथू को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।गुलकसा बानों औरेनी, कड़ा निवासिनी द्वारा शिकायत पत्र देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है लेकिन उसे बनवाने के लिए जमीन नही है।पट्टे की मांग की थी लेकिन पट्टा अभी तक आवंटित नहीं हुआ है। जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंझनपुर में कुल 41, शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 05,का निस्तारण कर दिया गया। इसी तरह तहसील चायल में कुल 41, शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 01,का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button