
थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लगभग 6 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश यादव ऊर्फ पिन्टू तलवार ( रिपोर्टर बलिया )
रेवती (बलिया): मामला स्थानीय थाना क्षेत्र रेवती का है जहाँ पर बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री की रोकथाम हेतु विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.11.2024 को थानाध्यक्ष रेवती श्री रोहन राकेश सिंह, उ0नि0 आशुतोष मद्देशिया मय हमराह हे0का0 स्वतंत्र गुप्ता का0 गौरव प्रकाश सरोज का0 सन्तराज यादव व म0का0 सुनयना देवी तथा आबकारी निरीक्षक श्री संदीप यादव के साथ देखभाल क्षेत्र, दविश वांछित व रोकथाम अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री की रोकथाम हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने वाहन चेकिंग एक चार पहिया गाड़ी तेज रोशनी के साथ श्रीनगर बाजार की तरफ से आती हुई दिखायी दी जिसको टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर ड्राइवर के द्वारा पुलिस टीम से कुछ दूरी पर ही गाड़ी को रोककर गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे कि मौके पर वाहन चेकिंग में मौजूद पुलिस फोर्स के द्वारा दौड़ाकर 02 नफर व्यक्ति 1. मारकण्डेय यादव पुत्र रघुवीर यादव उम्र करीब 32 वर्ष 2. भरत यादव पुत्र जमीदार यादव उम्र करीब 42 वर्ष सा0 श्रीनगर थाना रेवती बलिया को पुलिस हिरासत मे लिया गया ।
पिकप वाहन UP60L 9809 की तलाशी ली गयी तो उसमें से 103 पेटी 8PM अंग्रेजी फ्रूटी अवैध शराब प्रत्येक पेटी में 48 पीस 180 ML, कुल 4944 पीस 8PM कुल 889.92 ली0 लगभग 6 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद हुई । बरामद अवैध शराब के आधार पर पुलिस हिरासत में लिए गए 02 नफर अभियुक्त को श्रीनगर टीएस बन्धा श्रीनगर के पास गिरफ्तार किया गया । बरामद एक अदद पिकप वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही की गयी । वहीं थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मु0अ0स0 485/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस थाना रेवती जनपद बलिया में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया, इस दौरान थाना रेवती के पुलिस कर्मी में थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह, आबकारी निरीक्षक श्री संदीप यादव जनपद बलिया, उ0नि0 श्री आशुतोष मद्धेशिया थाना रेवती जनपद बलिया, उ0 नि0 लालमणी सरोज थाना रेवती जनपद बलिया, का0 संतराज यादव थाना रेवती जनपद बलिया, का0 गौरव प्रकाश सरोज थाना रेवती जनपद बलिया, म0का0 सुनयना देवी थाना रेवती जनपद बलिया उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।