
बंडूभाऊ चौरागडे,संवाददाता खपरखेड़ा
महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत,खापरखेड़ा प्रकाश नगर कॉलोनी में इन दिनों चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहें हैं,प्रकाश नगर कॉलोनी में रखे गए लोहे के पाइप कटिंग कर रविवार की देर रात चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन चोरों को सुरक्षा गार्ड की भनक लगते ही घटना स्थल से फरार हो गए, इस बारे में बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता से शिकायत की गई है, आपको बता दें कि,खापरखेड़ा बिजली केंद्र में कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारियों को रहने के लिए महानिर्मिती कंपनी द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर प्रकाश नगर कॉलोनी में क्वार्टर की व्यवस्था की गई है, लेकिन बिजली घर के सुरक्षा अधिकारी अपनी मनमानी कर मुख्यालय में नहीं रहते हुए कामठी तथा नागपुर से आना जाना करते हैं, प्रकाश नगर कॉलोनी में हजारों की संख्या में बिजली घर के कर्मचारी रहते हैं, कॉलोनी परीसर में बडे़ पैमाने पर स्कूल, कॉलेज, बैंक, कामगार कल्याण केंद्र,कर्मचारी सहकारी पत संस्था,गैस एजेंसी कार्यालय स्थित है, रोजाना हजारों लोग कॉलोनी परिसर में आना जाना करते हैं, महाजेनको प्रशासन द्वारा बिजली घर तथा कॉलोनी की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा रक्षक तैनात किए गए हैं ,उसके बावजूद बिजली घर तथा कॉलोनी परिसर में चोरी की घटनाएं हो रही है, चोरी की घटनाएं को लेकर स्थानिक नागरिकों में भय व चिंता का माहौल बना हुआ है, बिजली घर तथा कॉलोनी परिसर में कई बार चोरी तथा अपराधिक घटनाएं हो चुकी है, लेकिन महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,बिजली घर के कुछ कर्मचारियों ने चोरों के डर से अपने क्वार्टर के सामने सिसिटिवी कैमरा लगाएं हैं,अब यह देखना है कि, महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है इस पर आम जनता की नजरे लगी हुई है,
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।