
बंडूभाऊ चौरागडे,संवाददाता, खापरखेड़ा
खापरखेड़ा बिजली केंद्र के अधिक्षक अभियंता बना प्रभारी उप मुख्य अभियंता, अधिकारी मेहरबान और कर्मचारी पहलवान इस बारे मे इंडिया न्यूज दर्पण अखबार में खबर प्रकाशित की गई थी, खबर प्रकाशित होने के बाद महानिर्मिती कंपनी द्वारा खबर पर दखल लेते हुए खापरखेड़ा बिजली केंद्र के प्रभारी उप मुख्य अभियंता प्रवीण रोकड़े को प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है, महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों की अनदेखी के कारण बिजली केंद्र में इन दिनों अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल चल रहा था,बिजली केंद्र के अधिक्षक अभियंता प्रविण रोकड़े इन दिनों प्रभारी उप मुख्य अभियंता के पद पर दिखाई दे रहे थे, आपको बता दें कि,खापरखेड़ा बिजली केंद्र में 1 मुख्य अभियंता और 3 उप मुख्य अभियंता के पद कार्यरत हैं,लेकिन बिजली केंद्र में इन दिनों चार उप मुख्य अभियंता दिखाई दे रहें थे, खापरखेड़ा बिजली केंद्र में कार्यरत अधिक्षक अभियंता प्रवीण रोकड़े को महाजेनको प्रशासन द्वारा प्रभारी उप मुख्य अभियंता एडमिन की जिम्मेदारी दी गई थी,कोराडी बिजली केंद्र प्रकल्प के उप मुख्य अभियंता नारायण राठोर की कुछ महीना पहले खापरखेड़ा बिजली केंद्र में प्रतिनियुक्ति की गई थी,लेकिन महानिर्मिती मुख्यालय द्वारा दिनांक 21/08/2024 को प्रशासकीय कार्यालयीन आदेश जारी कर बिजली केंद्र में उप मुख्य अभियंता के पद पर नियुक्ति की गई है,लेकिन बिजली केंद्र के अधिक्षक अभियंता प्रवीण रोकड़े, प्रभारी उप मुख्य अभियंता के पद पर बने हुए थे, जबकि नियमों के मुताबिक़ उन्हें तत्काल पदमुक्त करना चाहिए था,लेकिन बिजली केंद्र सौदामिनी कार्यालय में प्रभारी उप मुख्य अभियंता प्रवीण रोकड़े की नेम प्लेट लगी हुई थी,लेकिन महाजेनको प्रशासन तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था,खापरखेड़ा बिजली केंद्र में कार्यरत अधिकारी,अभियंता,कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के लिए महानिर्मिती कंपनी द्वारा लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर प्रकाश नगर कालोनी में क्वार्टर की व्यवस्था की गई हैं, बिजली केंद्र के अधिक्षक अभियंता प्रवीण रोकड़े को मुख्यालय में रहने के लिए महाजेनको प्रशासन द्वारा 15 जुलाई 2023 को प्रकाश नगर कॉलोनी में क्वार्टर क्रमांक B,02/04 आवंटित किया गया है, लेकिन अधिक्षक अभियंता अपनी मनमानी कर मुख्यालय में नहीं रहते हुए नागपुर, कोराडी रोड पर स्थित ग्रीन लिव्रेज सिटी कॉलोनी अपने घर से सौदामिनी कार्यालय में आना जाना करते हैं,जिस वजह से महानिर्मीती कंपनी को सालाना लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है, कार्यालय में समय पर नहीं आने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यह सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है, लेकिन महाजेनको प्रशासन तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,कार्रवाई नहीं होने के कारण अधिकारियों के हौसले बुलंद हो रहें हैं,महानिर्मिती कंपनी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बिजली केंद्र में कार्यरत मुख्य अभियंता, उप मुख्य अभियंता अधिक्षक अभियंत, कार्यकारी अभियंता सुरक्षा अधिकारी, कामगार कल्याण अधिकरी तांत्रिक टेक्नीशियन,
इंजिनियर,फायर ब्रिगेड अग्निशमक विभाग प्रमुख यह सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को मुख्यालय में रहना अनिवार्य है,क्योंकि बिजली केंद्र में कभी भी उनकी जरूरत पड सकती हैं,मुख्यालय में रहने संबधित महानिर्मिती कंपनी द्वारा प्रशासनिक परिपत्रक क्रमांक 133 दिनांक 16/08/2010 को आदेश जारी किया गया है,लेकिन बिजली केंद्र के अधिकारी,अभियंता,कर्मचारी महानिर्मिती कंपनी द्वारा जारी कार्यालयीन आदेश को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं, कहीं नौकरी सरकार की और पहरेदारी घर की तो नहीं की जा रही है, इस बात को लेकर महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहें हैं,बिजली केंद्र में कार्यरत अधिकारी अभियंता,कर्मचारियों को मुख्यालय से सौदामिनी कार्यालय तथा पॉवर प्लांट में आने जाने के लिए महाजेनको प्रशासन द्वारा टैक्सी वाहनों की व्यवस्था की गई है,टैक्सी वाहन उपलब्ध कराने का यहां काम एक निजी एजेंसी को दिया गया है, लेकिन बिजली केंद्र के अधिक्षक अभियंता प्रवीण रोकड़े अपनी मनमानी कर टैक्सी वाहन का दुरूपयोग कर पेट्रोल डीजल के नाम पर महानिर्मिती कंपनी को सालाना लाखों रुपयों का चुना लगा राह है, वाहनों के लॉक बुक की उचित जांच पड़ताल करने पर दूध का दूध और पानी, पानी हो सकता हैं,इन बातों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता,इस और संबधित शासन व प्रशासन को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरूरत है,इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए खापरखेड़ा बिजली केंद्र के प्रभारी उप मुख्य अभियंता विराज चौधरी तथा महानिर्मीती कंपनी के जन संपर्क अधिकारी यशवंत मोहिते से फोन पर संपर्क किया गया था,फोन पर रिंग जा रही थी,लेकिन उन्होंने कोई प्रतिसाद नही दिया ,सवाल यह उठता है कि, बिजली केंद्र के अधिकारी अगर ईमानदार हैं, तो उन्हें फोन से डरने की जरूरत क्या है, इंडिया न्यूज दर्पण अखबार में ख़बर प्रकाशित होने के बाद महानिर्मिती कंपनी द्वारा खबर पर संज्ञान लेते हुए खापरखेड़ा बिजली केंद्र के प्रभारी उप मुख्य अभियंता प्रवीण रोकड़े को प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है ,
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


