राप्ती नदी में एक महिला ने लगाई छलांग, तलाश में सीओ सिटी एवं कोतवाल भी नदी में कूदे

बलरामपुर। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुँचे सीओ सिटी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महिला की तलाश में नदी में कूद गए। कड़ी मशक्कत के बाद भी महिला का अभी तक पता नहीं लग सका है। राप्ती नदी पुल से महिला का बुर्का और चप्पल बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात बुर्का पहने एक महिला आई और उसने आनन फानन में बुर्का और चप्पल उतारा और पुल से नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने महिला को छलांग लगाते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी दरवेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गया।
आनन-फानन में सीओ सिटी दरवेश कुमार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार नाव का सहारा लेकर नदी में पहुँचे और महिला की तलाश में खुद भी कपड़े उतारकर नदी में छलांग लगा दी। काफी देर तक दोनों नदी में महिला की तलाश करते रहे लेकिन महिला का कुछ पता नहीं लग सका। रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया।
राप्ती नदी पुल से महिला का बुर्का और चप्पल बरामद हुआ है। आज सुबह महिला की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


