
रिपोर्टर अशोक शर्मा
थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत लम्हुआ शिव मन्दिर नहर पटरी के पास 25000 रुपये इनामिया शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध शस्त्र, चोरी के उपकरण, चोरी की मोटरसाइकिल,19600/ रुपये नगद बरामद-
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी रितेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21/22.08.2024 की रात्रि में थाना को0 पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत लम्हुआ शिव मन्दिर नहर पटरी के पास घेराबन्दी लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले ही रुक कर लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया,जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है जिसकी पहचान छोटे खरवार पुत्र सुखल खरवार निवासी अमडरिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के रुप में हुयी है जिसको गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से गिरफ्तार अभियुक्त छोटे खरवार खरवार उपरोक्त के कब्जे/पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस,चोरी की एक मोटरसाइकिल,चोरी करने के उपकरण एक अदद लोहे का पिलास,एक अदद लोहे की सुम्ही,एक अदद संडसी,एक अदद हथौडी,एक अदद हेक्सा ब्लेड मय फ्रेम के,एक अदद पेंचकस, एक अदद मोबाइल व 19600 रुपये नगद की बरामदगी की गयी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटे खरवार थाना को0 पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0स0-525/2024 धारा 305A,331(4),317(2),109/2(30) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर है जो सेंध मारी कर घरों में चोरी करता था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तः-
छोटे खरवार पुत्र सुखल खरवार निवासी अमडरिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर (घायल 25000 रुपये इनामिया)
विवरण बरामदगीः-
1.नगद 19600 रूपये ।
2.एक अदद मोबाईल फोन
3.एक अदद तमंचा .315 बोर
4.दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
5.दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर
6.चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल (विना नम्बर प्लेट के)
7.एक अदद लोहे का पिलास
8.एक अदद लोहे की सुम्ही
9.एक अदद संडसी
10.एक अदद हथौडी
11.एक अदद हेक्सा ब्लेड मय फ्रेम के
12.एक अदद पेंचकस
अभियुक्त छोटे खरवार का अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 333/2022 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 334/2022 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 138/2022 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4.मु0अ0सं0 214/2022 धारा 34/380/411/413/414/457 भा0द0वि0 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5.मु0अ0सं0 228/2022 धारा 379/41/411 भा0द0वि0 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6.मु0अ0सं0 229/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
7.मु0अ0सं0 308/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
8.मु0अ0स0 525/2024 धारा 305A,331(4),317(2),109/2(30) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 आलोक कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 विवेक पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4.उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी सिधुआ थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
5.उ0नि0 सचिन दिवाकर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीननगर
6.हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
7.हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
8.हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
9.हे0का0 चंद्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर
10.हेड कांस्टेबल संदीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर
11.का0 शिवानंद सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
12.कांस्टेबल ऋषि पटेल स्वाट टीम कुशीनगर
13.हे0का0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
14.हे0का0 अजीत राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
15.का0 नरेन्द्र यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
16.का0 मनोज यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
17.का0 अनिल यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
18.का0 पंकज यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


