
संवाददाता । पंकज कुमार
वाराणसी । चौबेपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी मेवालाल हरजन (56 वर्ष) बुधवार को सुबह दवा लेने डुबकियां बाजार गए थे। दवा लेकर लौटते समय, नेशनल हाईवे पर सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने थाना चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक जगदीश मौर्या को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नरपतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार को सूचित किया गया और घर में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


