
जिला संवाददाता गणेश दास इंडिया न्यूज़ दर्शन
विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने मैराथन दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मैराथन दौड़ के माध्यम से तिरंगा ध्वज सम्मान,देशभक्ति,राष्ट्रीयता का दिया संदेश।
चंद्रकुमार पटेल,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरायपाली ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन टीम को किया रवाना।
प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता धावकों को स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा सम्मानित।
एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह की सहृदयता एवं सक्रियता से काफ़ी प्रभावित हुए प्रतिभागी धावक
जिला कलेक्टर महासमुन्द विनय कुमार लंगेह के कुशल निर्देशन एवं एसडीएम सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान में वृद्धि हेतु स्वतंत्रता सप्ताह (09-15 अगस्त 2024) के दौरान 14 अगस्त को हर घर तिंरगा मैराथन दौड़ का आयोजन सरायपाली में शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।
मैराथन दौड़ को चंद्रकुमार पटेल (अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद सरायपाली) द्वारा एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह,तहसीलदार जुगलकिशोर पटेल, नायब तहसीलदार रामलखन चौहान,सीएमओ अशोक शर्मा,बीईओ प्रकाश चन्द्र मांझी,एबीईओ डी.एन.दीवान,बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल,उप निरीक्षक असरार अली आदि की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हर घर तिरंगा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक सकारात्मक पहल करते हुए हर घर तिंरगा कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ को सफल बनाने ब्लॉक के समस्त पी.टी.आई.,एनसीसी कैडेट्स,स्काउट- गाइड का खूब योगदान रहा ।
प्राचार्य जगदीश पटेल,मनोज पटेल, सहा.वि.खं.क्रीड़ा प्रभारी लखेश्वर भोई, पीटीआई डॉ शुभ्रा डडसेना,एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर जोगीलाल पटेल,स्काउट – गाइड संघ सचिव यशवंत कुमार चौधरी,महेश नायक,शैलेन्द्र कुमार नायक,प्रकाश ठेठवार,चक्रधर प्रसाद डडसेना,घनश्याम दीप,अशोक साहु,अरूप प्रधान,दयानंद चौधरी, हेमंत चौधरी,दिनेश कर,दिनेश पटेल,दुर्वादल दीप,सीएसी सुशील चौधरी, कैलाशचंद्र पटेल,किशोर पटेल,राजेश पटेल,अरुण विशाल,नेहरूलाल चौधरी,भोलानाथ नायक,घनश्याम दास,सविता साहु पीटीआई हेमसागर कैवर्त,मुकेश साहू,शिवकुमार पटेल,ममता प्रधान,विजय पटेल,जैमिनी पटेल,मंजिला चौधरी,सतीश पैंकरा,क्षितिपति साहू,कुमार आदित्य विक्रम सिंह ध्रुव,बासुदेव पटेल,ऋषि साहू,प्रफुल्ल बारिक,राजकिशोर दास,सीनियर रोवर दुष्यन्त साहू,फैमिदा तबस्सुम,नंदिनी विश्वकर्मा,अमित सतपथी,प्रकाश तांडी,शिवेन्द्र सोनवानी,गुलाब चौहान आदि के साथ -साथ मार्गदर्शक शिक्षकों,स्कूली बच्चों,एनसीसी कैडेट्स,स्काउट्स/गाइड्स,रोवर्स /रेंजर्स,रेडक्रास एवं माताओं,पालकों, मैराथन प्रेमी युवाओं,नगर पालिका परिषद सरायपाली,थाना सरायपाली,स्वास्थ्य विभाग सरायपाली तथा विभिन्न विद्यालयों का भी सराहनीय योगदान रहा।
मैराथन दौड़ में बालक वर्ग से शहनाज हुसैन, छायाकांत प्रधान, खेमराज प्रधान,प्रियांशु नायक, मोहित प्रधान, देवेश नायक, समीर नायक ,जीतू बाघ, चंद्र कुमार मांझी,समीर यादव, लीलाधर दास, तरुण देवांगन, चंद्रशेखर यादव,अनुनय दास, अनूप बारिक,बालिका वर्ग से खुशी निषाद, नेहा भोई, संजना वैष्णव,हीराबाई बंजारे, रोशनी यादव, नंद कुमारी परेश्वर,अनुपमा बरिहा किरण डड्सेना,धनेश्वरी सागर,दिव्या राव, कुंती ओगरे, डिलेश्वरी, काजल,रानीदास,ममता सिदार ने टॉप 15 में अपना स्थान बनाया। मैराथन दौड़ में आई ई एम शाला कुटेला, अंग्रेजी माध्यम कुटेला,मंदिर स्कूल, के जी कॉन्वेंट, हाई स्कूल सरायपाली, गौरव विद्या मंदिर, हाई स्कूल केजुवाँ,सेजस सरायपाली, कन्या शाला सरायपाली आदि स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


