वाराणसी के जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कैथी मारकंडेय महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक

संवाददाता । पंकज कुमार
वाराणसी । चौबेपुर थाना क्षेत्र कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में बुधवार को वाराणसी के जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या अपने पति कुंवर वीरेंद्र मौर्य के साथ जलाभिषेक करने के लिए पहुंची। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि यहां के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। इसके पहले उन्होने गंगा गोमती संगम घाट के साथ मार्कंडेय महादेव के स्वर्ण शिखर का भी अवलोकन किया। अवलोकन के पूर्व मारकंडे महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया। इन्हें यहां के पुजारी श्यामू गिरी और बजरंगी गिरि ने भव्य आरती व पूजन कराया।उनके साथ भाजपा जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा मुक्ति मौर्य जिला मंत्री भाजपा अजय गुप्ता अकेला प्रदीप सोनी राजू सेठ मनीष मौर्य सिद्धार्थ मौर्य के साथ कई प्रमुख लोग शामिल रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


