अन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश
Trending

नीचे सफेद छतरी में विराजमान होकर वृषभान नंदिनी ने दिए भक्तों को दर्शन

संवाददाता विकास खत्री इंडिया न्यूज़ दर्शन

बरसाना । श्याम संग झूला झूल रही ……..कुछ ऐसा ही भाव लाडली जी मंदिर में बुधवार को देखने को मिला । हरियाली तीज पर वृषभान नंदनी अपने प्यारे यशोदानंदन के साथ हरे रंग की पोशाक धारण कर स्वर्ण हिंडोले में झूला झूल रही थी । ब्रह्माचल पर्वत पर छाई हरि छटा के बीच स्थित लाडलीजी मंदिर का मनोरम दृश्य अलग ही था। सुबह आठ बजे मंदिर के सेवायतो ने श्रीराधाकृष्ण के श्री विग्रह को गर्भ ग्रह से बाहर जगमोहन में स्थित सोने चांदी से जड़े स्वर्ण रजत हिडोले में विराजमान कराया। हरे रंग के वस्त्र धारण कर मनमोहिनी श्रंगार कर प्रिया प्रीतम की झांकी अलौकिक व अद्भुत लग रही थी । भक्तों को हरियाली तीज पर वृषभानु नंदनी को अद्भुत पुष्पों के फूल बंगला में दर्शन कराये गये, साथ ही 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया । पूरा मंदिर फूलों से सजाया गया । लडलीजु महल की छटा आज कुछ अलग ही नज़र आ रही थी। हरियाली तीज पर इंद्रदेव भी मेहरबान दिखाई दिए रिमझिम बारिश की हल्की फुहारों का श्रृद्धालुओं को आनन्द मिल रहा था। लडलीजु के भक्तों को गर्मी से राहत देते हुए अपनी बौछारों से माहौल को खुशनुमा बना दिया । शाम को श्रद्धालु बड़ी ही बेसब्री से अपने आराध्य के इंतज़ार में नीचे सफेद छतरी पर इंतज़ार करते दिखाई दिए । साढ़े चार बजे श्रीराधारानी नीचे आयी तो पूरा वातावरण राधे राधे के जयकारों से गुंजायमान हो गया । चारो तरफ बस राधा नाम की लहर थी और श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने को लालायित थे । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तैयार थी अपने आराध्य के दर्शन को बस इंतज़ार है अपने आराध्य का, श्रीराधारानी की शोभायात्रा फूलों से सजे हुए डोले में विराजमान होकर ढोल नगाड़ों और शहनाई के मधुर संगीत के साथ गर्भ ग्रह से नीचे परिसर में बनी संगमरमर की सफेद छतरी में आयी , डोले पर चारों तरफ से पुष्प वर्षा होने लगी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button