
संवाददाता । पंकज कुमार
वाराणसी। चौबेपुर कस्बे से बाबतपुर को जोड़ने वाला 80 मीटर लंबा मार्ग पिछले काफी समय से जर्जर अवस्था में है। यह मुख्य मार्ग क्षेत्र के कई गांवों और बाबतपुर एयरपोर्ट को जोड़ता है, जिससे रोजाना हजारों ग्रामीणों और छात्रों की आवाजाही होती है। हालांकि, सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि इसका उपयोग करना दिन-प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है। सड़क की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। हल्की बारिश में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग लोग अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को कई बार इस मुद्दे की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सहनशक्ति अब समाप्त हो चुकी है और यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की जाती, तो वे उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन राम ने बताया कि सड़क पर कुछ कानूनी मुद्दे हैं, जो मरम्मत के कार्य में बाधक बने हुए हैं। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि कादीपुर रेलवे लाइन पर बन रहे ओवरब्रिज का कार्य पूरा होने के बाद, वे संबंधित अधिकारियों से बात करके इस सड़क की मरम्मत सुनिश्चित करेंगे। इस आश्वासन के बावजूद, ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब तक होगा, यह अभी भी एक बड़ा सवाल है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


