उत्तर प्रदेश
Trending

स्नान करते समय सरयू नदी में डूबे मासूम भांजा दो बेटियों के साथ एक और लड़की की लाश बरामद

इंडिया न्यूज़ दर्शन /दिनेश कुमार चौधरी

अंबेडकर नगर। सरयू नदी में स्नान के दौरान मासूम को बचाने के चक्कर में नदी में डूबी दो सगी बहनों का शव एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर आज तीसरे दिन बरामद कर लिया गया जबकि बच्चों का शव कल देर शाम बरामद किया गया था।
उल्लेखनीय है कि थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत चाण्डीपुर में छः तारीख को नदी में स्नान करते समय 13 वर्षीय धोनी निवासी चौतरा गोरखपुर,18 वर्षीय रेशम तथा 20 वर्षीय शीलू निवासी नरवापीतांबरपुर अचानक नदी में डूब गए उस दौरान गोताखोर और स्थानीय लोगों तथा प्रशासन के काफी जद्दोजहद के बाद भी तीनों का पता नहीं चल पाया।
नदी में डूबे तीनो को स्थानीय लोगों के साथ गोताखोरों की मदद लेकर देर शाम तक तलाश कराया गया लेकिन तीनों मे से एक का भी पता नहीं लग सका। वहीं दूसरे दिन एसडीआरएफ की तीन टीमों एवं गोताखोरों ने पूरा नदी में डूबे तीनों बच्चों के शव को ढूंढते रहे परन्तु देर शाम सिर्फ धोनी का शव बरामद हुआ।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम आज तीसरे दिन भी नदी में डूबे बच्चो के शव को बरामद करने के लिए सुबह से नदी में उतर गए और कुछ घंटों में ही दोनों बहनों रेशम मिश्रा और शीलू मिश्रा का शव बरामद कर लिया साथ ही एक लड़की का शव और बरामद किया गया जो बीते 5तारीख को कम्हारिया घाट पर रील बनाते हुए गहरे पानी में गिरकर डूब गई थी।
सभी शवों को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए अन्यत्र परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस अचानक घटित घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है वहीं परिजनों के आंख के आंसू नहीं थम रहे हैं और लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि मृतक रेशम और शीलू दोनों सगी बहनें हैं दोनो मृतक धोनी की मौसी हैं बताया जाता है अपनी मांँ के साथ नरवा पीताम्बर पुर ननिहाल आया धोनी सरयू नदी में स्नान करने के लिए दोनों मौसी के साथ पहुंँचा था।स्नान करने के दौरान पैर फिसलने के कारण धोनी नदी की गहराई में चले जाने से डूबने लगा इसे देखकर बचाव की जद्दोजहद में जुटी रेशम और शीलू खुद अपने को भी संभाल नहीं पाई और नदी में डूब गयी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button