LIVE TVअन्तर्राष्ट्रीय
Trending

पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण…

रिपोर्टर विवेक सिनहा
विजय जुलूस रहेगा प्रतिबंधित : सीपी मोहित अग्रवाल
वाराणसी। 1 जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब 4 जून को मतगणना होगा। वाराणसी के पहड़िया मंडी में 4 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसे लेकर रविवारको पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि, 4 जून को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी जिसे लेकर त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है। तीन जोन में फोर्स की तैनाती रहेगी। जिसमे इनर गार्डन में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। मिडिल गार्डन में सिविल पुलिस तैनात रहेगी और आउटडोर गार्डन में पीएसी के जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे।इसके साथ ही मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर एजेंट्स अपनी वाहनों को पार करेंगे। मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन या किसी भी तरह का हथियार, माचिस या ज्वलनशील पदार्थ लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।‌ इसकी लगातार जांच होती रहेगी।
मतगणना के बाद किसी भी तरह का विजय जुलूस निकालने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मंडी के गेट नंबर एक से मीडिया और सरकारी मतगणना कर्मियों की एंट्री होगी। गेट नंबर तीन से राजनीतिक दलों के एजेंट्स की एंट्री होगी। स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम की निगरानी में पैरामिलिट्री फोर्स, 100 पुलिसकर्मी तीन अधिकारी तैनात है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button