उत्तर प्रदेश

संस्था ने 04 यूनिट ब्लड एवं 30650₹ कि आर्थिक सहायता प्रदान कर की मदद

सुलतानपुर: ब्लड कैसर से पीड़ित सविता निषाद पत्नी लालबहादुर निषाद (पति एक पैर से दिव्यांग) निवासी मधुवन विकास खंड जयसिंहपुर, होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में भर्ती है,सविता निषाद का उपचार डॉ. हर्षिता एवं डॉ. अनिल क़े संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है l

डाक्टरों ने छ: लाख का खर्च और दस यूनिट ब्लड का इंतजाम करने को कहा है । परिवार की आर्थिक स्थित असहाय है, इतना बड़ा इंतजाम कर पाना परिवार क़े लिये बहुत कठिन कार्य है परिवार द्वारा शोशल मीडिया क़े माध्यम से मदद की अपील की गयी है ।

जिसे देखते मछुवा कल्याण संस्थान आया आगे, समाज सेवियों, सामाजिक चिंतको, वुद्धजीवियों एवं नेताओं आदि सभी क़े सहयोग से यथासंभव 30650₹ आर्थिक सहयोग और 04 यूनिट ब्लड देकर की, एवं शिक्षक कमलेश कुमार निषाद “गुरु जी” ने सभी रक्तदानियों का किराया वहन कर की मदद ।

अभी भी आर्थिक सहयोग एवं 06 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है l

अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद क़े आवाहन पर संस्था क़े सहयोगी/समाजसेवियों ने दिनांक 15-मार्च-2024 को होमी भाभा कैसर अस्पताल वाराणसी पहुँचकर किया स्वेछिक रक्तदान, जिसमें अधिवक्ता नरेन्द्र निषाद (वल्लीपुर) नरेंद्र निषाद (बदरूद्दीनपुर), जय प्रकाश निषाद (मदनपुर देवरार) विनोद कुमार निषाद (बरगदवा कुचमुछ)आदि प्रमुखरूप से शामिल हुये ।

संस्था अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद एवं संस्थापक सदस्य अधिवक्ता नरेन्द्र निषाद ने संयुक्त रूप से मान्यवर कांशीराम को याद करते हुये कहा-भारतीय राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक, मान्यवर कांसीराम साहब का सामाजिक न्याय का फार्मूला “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी ।” सामाजिक न्याय क़े लिये आज भी प्रसंगिक है ।

संगठन के अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद ने जानकारी देते हुये बताया कि मछुवा कल्याण संस्थान क़े आवाहन पर रक्तदान करने वाले सभी समाज सेवियों को 5- अप्रैल-2024 को महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज जयंती क़े शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय तिकोनियापार्क में किया जायेगा सम्मानित ।

सविता निषाद पत्नी लालबहादुर निषाद (पति एक पैर से दिव्यांग) परिवार ने मछुवा कल्याण संस्थान का हार्दिक आभार जताया ।

आर्थिक सहयोग करने वाले समाज सेवियों की सूची :-

1.राजेश निषाद प्रधान मदनपुर देवरार 10000₹
2. जय प्रकाश निषाद जेपी गुरेगांव 5000₹
3. विजय निषाद सचिव मछुआ कल्याण संस्थान (LIC) फतेहपुर संगत 1000₹
4. अजय कुमार निषाद (विधि छात्र) बरूआ उत्तरी 100₹
5. योगेश निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण संस्थान 1000₹
6. संतोष निषाद प्रधान प्रतिनिधि कबरी 1000रू
7. प्रेम चंद निषाद जिला उपाध्यक्ष निषाद सुल्तानपुर पार्टी 500₹
8. मनीष कुमार निषाद निषाद ट्रांस्पोर्ट कम्पनी 200
9. राममूर्ति निषाद (स्वास्थ्य विभाग) सलाहपुर 500₹
10. सुनील निषाद (पहलवान) कमनगढ 100₹
11. सोनू निषाद बदरूद्दीनपुर 100₹
12. हरिश्चंद्र निषाद प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर 500
13. विक्रम निषाद नेताजी टीम अन्ना हजारे ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदी कला ₹200
14. आनंद निषाद अहिरौला 100₹
15. अंशू निषाद (कार्यकारिणी सदस्य मछुआ कल्याण संस्थान) रतनपुर 100₹
16. राना महेंद्र प्रताप निषाद मुडिला 100₹
17. रामसतन निषाद (भोयें) 500₹
18. रामचंद्र (कमनगढ़)100₹
19.अनिल निषाद (भोयें ) 200 ₹
20. सुरेश निषाद राजापुर विनायकपुर 500₹
21. प्रेम चंद निषाद एडवोकेट कादीपुर खुर्द 500₹
22. मेहीलाल निषाद एडवोकेट कादीपुर 250₹
23. बृजेश निषाद बिसुई इमिलिया 100₹
24. रमेश निषाद निषाद कांस्ट्रक्शन गोलाघाट सुल्तानपुर 1100₹
25. राकेश निषाद जिला संयोजक मोस्ट कंल्याण संस्थान 200₹
26. अलोक निषाद कटांवा 100₹
27. भूपेंद्र निषाद हैप्पी कंटावा 100₹
28. सुनील निषाद बलुआ 200₹
29. राजेश निषाद खैरहा 100₹
30. अमर बहादुर निषाद युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी मल्हीपुर 200₹
31. अलोक निषाद नीरसहिया 500₹
32. सतीश निषाद 200₹
33. मुकेश निषाद बभनगांवा 200₹
34. कार्तिक राम निषाद भोयें 100₹
35. सतनाम निषाद बरासिन 1000₹
36. चंदलाल निषाद एयर कंडीशनिंग सूरत देवाड 100₹
37. कंचन कपूर बदरुद्दीनपुर द ग्रेट युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष भदैया निषाद पार्टी 100₹
38. दिलीप निषाद BDC बदरुद्दीनपुर 100₹
39. सुनील निषाद बलुआ 100₹
40. संदीप निषाद जौनपुर 200₹
41. बदरी निषाद बेलहरी 100₹
42. लालबहादुर निषाद भोयें 100₹
43. दिलीप निषाद चुनहा 100₹
44. नरेंद्र निषाद सहगौली 500₹
45. संजय निषाद देवाड 200₹
46. विजय बहादुर निषाद जौनपुर
47. मनोज निषाद जौनपुर
48. अशोक निषाद जौनपुर
49. हौसिंला निषाद गुरेगांव 200₹
50. नीरज निषाद सलाहपुर 200₹
51. हरीलाल निषाद सैदपुर 200₹
52. भोनू निषाद कादीपुर खुर्द 200₹
—————-//—————
कुल योग 30650₹
रिपोर्टर संतोष निषाद इंडिया में दर्शन सुल्तानपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button