
एसएसपी एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात, थाना पिलुआ एवं थाना मिरहची क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा॥
ज़िला संवाददाता :- शहरोज़ अली
एटा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थाना प्रभारियों द्वारा, अपने अपने थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 14 मार्च 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनंजय सिंह कुशवाहा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात निर्दोष सिंह सेंगर, थानाध्यक्ष पिलुआ दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष मिरहची कृष्णकांत लोधी, एवं पुलिस बल सहित थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गिरौरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय असरोली व थाना पिलुआ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुठिया, प्राथमिक विद्यालय सुन्ना, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय भदुआ, प्राथमिक विद्यालय भदवास, जनता इंटर कॉलेज पिलुआ एवं थाना मिरहची क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला ख्याली, श्रीमती कृष्णा यादव बालिका इण्टर कॉलेज, राष्टीय इण्टर कॉलेज जिन्हेरा, प्राथमिक विद्यालय जिन्हेरा, प्राथमिक विद्यालय मिरहची. आदि पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/ अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों द्वारा, अपने अपने थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


