25000/- का इनामिया घोषित/वांछित अभियुक्त को एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार-

जनपदीय एसओजी टीम/सर्विलांस टीम थाना वाल्टरगंज की संयुक्त कार्यवाही में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25000/- का इनामिया घोषित/वांछित अभियुक्त को एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार-
बस्ती -थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया, प्रभारी एसओजी टीम उमाशंकर त्रिपाठी व प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त के संयुक्त कार्यवाही में थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 134/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर से सम्बन्धित वांछित व रूपए 25000/- का ईनामिये अभियुक्त रणधीर यादव पुत्र शमशेर यादव निवासी ग्राम खरुवईया थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को आज दिनांक 27.02.2024 को थानाक्षेत्र वाल्टरगंज के गौरा तिराहे से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. रणधीर यादव पुत्र शमशेर यादव निवासी ग्राम खरुवईया थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 38 वर्ष ।
बरामदगी-
1. एक अदद मोटर साइकिल- हिरो स्प्लेण्डर प्लस बरंग काला (गाड़ी संख्या UP45 AR 0712) (धारा 207 एम.वी. एक्ट में सीज) ।
2. एक अदद मोबाईल भारत कम्पनी किपैड ।
3. रुपया 240-/ (नगद) ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक- 27.02.2024 को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, प्रभारी एसओजी टीम तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर थाना वाल्टरगंज में पंजीकृत यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को थाना वाल्टरगंज क्षेत्र अन्तर्गत गौरा तिराहे से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण/अपराध का तरीका –
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम बैंक से पैसे निकालने वालें व्यक्तियों की रेकी करके, उनके पैसे बैंक कर्मचारी बनकर लेकर भाग जाते हैं, जिसके सम्बन्ध में बस्ती में मेरे विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत है और जनपद बस्ती मेरा इनाम भी घोषित है, इसिलए आप लोगो को एका एक देखकर डर गया और पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया और आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 381/2022 धारा 392/411/120बी भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
2. मु0अ0सं0- 212/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना वाल्टरगंज, बस्ती ।
3. मु0अ0सं0- 213/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस ऐक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
4. मु0अ0सं0- 093/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना नगर जनपद बस्ती ।
5. मु0अ0सं0- 189/2022 धारा 419/420 भा0द0सं0 थाना नगर जनपद बस्ती ।
6. मु0अ0सं0- 195/2022 धारा 419/420/411 भा0द0सं0 थाना नगर जनपद बस्ती ।
7. मु0अ0सं0- 089/2022 धारा 379 भा0द0सं0 थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
8. मु0अ0सं0- 218/2010 धारा 406/420 भा0द0सं0 थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
9. मु0अ0सं0-140/2021 धारा 406/411/420 भा0द0सं0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
10. मु0अ0सं0- 141/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
11. मु0अ0सं0-134/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया जनपद बस्ती ।
2. प्रभारी एसओजी श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती ।
3. प्रभारी सर्विलांस सेल श्री शशिकान्त जनपद बस्ती ।
4. हे0का0 सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस सेल जनपद बस्ती ।
5. हे0का0 राकेश यादव, का0 कमोद कुशवाहा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
7. का0 विजय यादव, का0 साजिद जमाल, का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह एसओजी टीम जनपद बस्ती ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


