
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव अप्रैल मई में कराए जाएंगे।उन्होंने इस चुनाव के लिए राज्य के सभी सांसदों और विधायकों को पूरी तैयार रखने को कहा है। वहीं राज्य के अधिकारियों को भी समय रहते जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर हाल में अप्रैल-मई तक निकाय चुनाव कराना चाहती है। उन्होंने राज्य के सभी विधायक और सांसदों को इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए अभी से तैयारी में जुट जाने को कहा।मुख्यमंत्री योगी अपने आवास पर मेरठ, वाराणसी और प्रयागराज मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ संवाद कर रहे थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


