लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, दिए गए आवश्यक निर्देश

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, दिए गए आवश्यक निर्देश
INDIA NEWS DARPAN:-औरंगाबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 पर चर्चा करते हुए बताया गया कि उक्त निर्वाचन के सफल संचालन हेतु पूर्व तैयारी की जा रही है।
इस तैयारी के क्रम में आपके सहयोग की आवश्यकता है। राजनैतिक दल और अभ्यर्थी से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश प्राप्त होरहे है। लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में PCCP के स्थान पर पोलिंग पार्टी को ईवीएम दिया जायेगा। जिला मुख्यालय अन्तर्गत इसके लिए तीन डिस्पैच सेन्टर के रूप में अनुग्रह इंटर स्कूल (गेट स्कूल), गाँधी मैदान एवं एस एन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद को चिन्हित किया गया है। निर्वाचन के सफल संचालन हेतु 212 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति कर ली गयी है।
भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान बच्चों का प्रयोग नहीं किया जाना है। Election Expenditure Monitoring के Compendium में राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी संबंधित निर्देश एवं FAQ है जिसकी प्रति भी उपलब्ध करायी गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रचार-प्रसार के क्रम में Eco-Friendly सामान का प्रयोग करने की बात कही गयी है। चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग की जाने वाली सामग्री का दर निर्धारण किया जाना है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा दर के सर्वे के आधार पर तैयार की गयी सूची आपको उपलब्ध कराया गया है। इस दर पर यदि आपति है तो उस सामग्री का उल्लेख करते हुए आपत्ति दर्ज करा सकते है। निर्वाचन की घोषणा के तीन दिन के अन्दर इस संबंध में बैठक आयोजित होगी जिसमें आपके द्वारा दी गयी आपत्ति एवं सुझाव पर विचार-विमर्श करते हुए सामाग्री के दर का अन्तिम रूप दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि को बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्रपत्र-6 में ऑनलाईन या बीएलओ को दिया जा सकता है। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि से आग्रह किया गया कि जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु छूट गया है.उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु सहयोग करेंगे। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



