उत्तर प्रदेशबस्ती
Trending

18-19 फरवरी को रोजगार के सवाल पर आरवाईए करेगा यंग इंडिया जनमत संग्रह

Lalji Verma Ind Basti: लाल जी वर्मा ब्यूरो चीफ बस्ती

बस्ती -यंग इंडिया चार्टर 2024 की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र की भाजपा सरकार में रोजगार की स्थितियों पर 18-19 फरवरी को जनमत संग्रह करने की घोषणा की गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरवाईए के नेताओं ने कहा कि पिछले दस साल के मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है. नौकरियों के 30 लाख से ज्यादा खाली पदों को दस साल में नहीं भरा गया और ऊपर से पहले से मौजूद पदों को ख़त्म भी किया गया. भारतीय रेलवे में 3 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं लेकिन मोदी सरकार की इसे भरने में कोई रूचि नहीं है. रेलवे को नीलामी के बाज़ार में रख दिया गया है. ट्रेन, स्टेशन, प्लेटफार्म, रूट, स्टेडियम, स्कूल बेचे जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर ठेकाकरण किया जा रहा है.

100 से ज्यादा सरकारी कंपनियों का शेयर बेच दिया गया जिससे नौजवानों की नौकरियां तो प्रभावित हुई ही साथ ही साथ देश की आमदनी भी प्रभावित हुई. सेना में अग्निपथ योजना लाकर बहाली को ठेका पर कर नौजवानों के भविष्य पर बुल्डोजर चलाया गया.

जिन नौजवानों के हाथ को काम चाहिए उनके हाथ में तलवार थमा कर मुसलमानों का मोहल्ला दिखा दिया जा रहा है. रोजगार चाहने वाले हाथ में नफरत परोसा जा रहा है और इस दौर को अमृत काल बताया जा रहा है. ऐसे समय में नौजवानों की यह जिम्मेदारी है की वो इस तबाही बर्बादी के खिलाफ बहादुरी से खड़े हों.
उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार रोजगार देने की हवा हवाई दावा कर रही है लेकिन पिछले 06 सालों में नौजवान बहुत ही ठगा महसूस कर रहा है।नई शिक्षक भर्ती के लिए लखनऊ में आंदोलन जारी है।आर ओ, एआरओ का पेपर लीक हो गया। 69000शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला के खिलाफ लगातार आंदोलनरत नौजवानों पर दमन ढाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में रोजगार और आरक्षण देने के बजाय खत्म किया जा रहा है।
इसलिए आरवाईए रोजगार की स्थिति पर ‘यंग इंडिया जनमत संग्रह’ करेगी. यह 18-19 फरवरी को जिले के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले नौजवानों, शिक्षित बेरोजगारों के बीच चलाया जाएगा.

नेताओं ने आगे बताया तमाम प्रगतिशील छात्र- युवा संगठनों एवम् आंदोलनों का संयुक्त मंच यंग इंडिया द्वारा आगामी 28 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय करेगा यंग इंडिया’ के नारे के साथ ‘चलो दिल्ली-यंग इंडिया रैली’ का आह्वान किया गया है यह आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा-आरएसएस के नफरती एजेंडे के खिलाफ़ शिक्षा-रोजगार को केंद्रीय मुख्य मुद्दा बनाने का एक साझा प्रयास है। राम रुप समीर जिला संयोजक,आइसा बस्ती, सिकंदर बस्ती, अमित कुमार, सुजीत कुमार, चौधरी शैलेन्द्र कुमार, रोशन अली , शिवकुमार चौधरी सुनील कुमार आदि सभी ने समान विचारधारा की तीव्र निंदा करते हुए किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.
[4:48 AM, 2/16/2024] Lalji Verma Ind Basti: पत्रकार लाल जी वर्मा ब्यूरो चीफ बस्ती

शिक्षा सॉफ्टवेयर है तो खेल हार्डवेयर है : डॉक्टर फैसल अख्तर

बस्ती कंप्यूटर और मोबाइल के इस नए युग में आज के युवा शारीरिक श्रम से दूर हैं l ऐसे में शारीरिक अभ्यास और खेल बहुत ही आवश्यक हो जाते हैं l जिस तरह शिक्षा ग्रहण करने में मस्तिष्क रूपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह खेल से शारीरिक अभ्यास होता है l और मस्तिष्क को ऊर्जा मिलती है जिससे छात्र और अच्छा कर सकते हैं l कहा जाता है स्वस्थ शरीर में ही सफल मस्तिष्क का वास होता है l

इसी क्रम में रेलवे स्टेशन रोड स्थित सनराइज स्कूल में सन रेज ( वार्षिक खेल उत्सव) का आयोजन किया गया l

जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, ठग ऑफ वार, खो खो, लॉन्ग रेस, शॉर्ट रेस, स्लो मोशन साइकिल रेस, बलून रेस,स्पून रेस, सैक रेस, ब्रिक रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य खेल भी रहे l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर इकबाल शिशु रोग विशेषज्ञ, जनाब मज़हर आज़ाद साहब वरिष्ठ पत्रकार, प्रेम अग्रवाल जी व अशोक अग्रवाल जी रहे l

नर्सरी क्लास से लेकर कक्षा आठ तक के छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया l

सभी विजेता छात्रों को शील्ड, मेडल, स्टेशनरी किट, राइटिंग पैड व सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button