उत्तर प्रदेशमथुरा
Trending

भक्ति वेदांत अस्पताल के निःशुल्क मेगा कैम्प में मोतिया बिन्द के मरीजों ने अपनी रोशनी प्राप्त की

भक्ति वेदांत अस्पताल के निःशुल्क मेगा कैम्प में मोतिया बिन्द के मरीजों ने अपनी रोशनी प्राप्त की
4 फरवरी से अब तक 920 से अधिक दंत रोगियों ने चिकित्सा प्राप्त की
संवाददाता मोहित सैन मथुरा

मथुरा।बरसाना में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं डेन्टल कैम्प 4 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा आज दिनांक 6 फरवरी तक 84 मरीजों को मोतिया बिन्द के ऑपरेशन करके रोशनी प्रदान की जा चुकी है।
भक्ति वेदांत अस्पताल और अनुसंधान संस्थान श्री चौतन्य स्वास्थ्य और देखभाल ट्रस्ट की एक परियोजना है कि आस-पास के गांव में कोई भी व्यक्ति मोतिया बिन्द से ग्रसित न रहे इसके लिए संस्था वर्ष 1992 से, अस्पताल बारसाना में मुफ्त वार्षिक मेगा कैम्प का आयोजन कर जरूरतमंदों को मुफ्त नेत्र मोतियाबिंद सर्जरी और दंत उपचार प्रदान कर रही है।
संस्था के निदेशक डा0के0वेंकटरमन मुम्बई से मथुरा पहॅुचे और उन्होंने संज्ञान लेते हुए जनपद मथुरा के वरिष्ठ पत्रकारों को निशुल्क नेत्र एवं डेन्टल चिकित्सा कैम्प में सहभागिता कराते हुए मोतिया बिन्द के मरीजों से रूबरू कराया जिन मरीजों के ऑपरेशन हो चुके थे उन्हे सर्दी से बचाने के लिए गरम कम्बल का वितरण कराया।
जनहित दर्शन अखबार के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु कुमार के द्वारा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करते हुए कहा कि नेत्र ज्योति संसार में सर्वोच्च ज्योति है क्यों कि नेत्र ज्योति के बिना हम सूर्य के प्रकाश को भी नहीं देख सकते हैं प्राकृति की देन अलग अलग फूलों के रंगों का भी अनुभव नहीं कर सकते हैं ।उन्होंने आगे कहा कि मानव शरीर में सबसे पावरफुल इन्द्रीय नेत्र हैं क्यों कि ऑखों से देखा हुआ दृश्य ही सत्य माना जाता है कान से सुना हुआ कोई भी वृतान्त विश्वसनिय नहीं हो सकता है इसी तरह भक्ति वेदान्त संस्था वर्षों से बरसाने में कैम्प का आयोजन करके राजस्थान हरियाणा और उत्तर प्रदेश एवं बरसाने के आस-पास के ग्रामिणों लोगों को अंधकार से उजाले की लाने के कार्य को कर रही है यह एक महत्वपूर्ण कार्य जिसकी सरहाना मैं ही नहीं आप कर रहें हैं इसके सभी गवाह हैं।

इस वर्ष वार्षिक मेगा कैंप का आयोजन 4 फरवरी, 2024 से किया गया है और यह 18 फरवरी, 2024 तक राधा माधव आश्रम में भक्ति वेदांत नेत्र अस्पताल और बारसाना में रायबरेली धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है।
डा0 के0वेंकटरमन ने बताया कि अब तक 920 से अधिक दंत रोगियों को स्केलिंग, निष्कर्षण और फिलिंग सहित दंत संबंधी उपचार की पेशकश की गई है। हमने 67 मुफ्त दंत चिकित्सा की पेशकश की है। हमारा लक्ष्य 100 से अधिक मुफ्त दंत चिकित्सा प्रदान करना है। हम विभिन्न स्कूलों में जा रहे हैं और तम्बाकू विरोधी अभियान चला रहे हैं और स्कूली बच्चों को दंत स्वच्छता और तंबाकू के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित कर रहे हैं। अब तक हमने 1000 से अधिक स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग की है।

बरसाना नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ओ. पी. गुप्ता के अनुसार, “मोतियाबिंद का 90 प्रतिशत वृद्धावस्था के कारण होता है। क्षेत्र की चरम मौसम की स्थिति, आंखों की खराब स्वच्छता, कम पोषण आदि। मोतियाबिंद के प्रमुख कारण हैं। कठिन जलवायु परिस्थितियों के बावजूद, हम लगभग 988 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग करने में सक्षम रहे हैं और लगभग 202 रोगियों को मुफ्त में मोतियाबिंद के लिए मुफ्त में संचालित किया गया है।
डॉ. के. वेंकटरमणन, निदेशक-शेयर योर केयर ने कहा, “बरसाना आई एंड डेंटल कैंप 2024 को हमारे शुभचिंतक आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा समर्थित किया गया है। आईआईएफएल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने शिविर का दौरा किया। उन्होंने शिविर में इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से कहा कि वे इलाज के बारे में चिंता न करें और उनसे किसी भी चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल जाने का अनुरोध किया।
आई एंड डेंटल कैंप का लक्ष्य लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है जो आईआईएफएल फाउंडेशन के निरंतर समर्थन के कारण संभव हुआ है। श्री चौतन्य हेल्थ एंड केयर ट्रस्ट के न्यासी मंडल निर्मल जैन और श्रीमती मधु जैन, के आर वेंकटरमन और उनकी टीम को पिछले दशक में इस प्रयास में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों में डीडी न्यूज से मोहम्मद उमर कुरैशी,जनहित दर्शन से विष्णु कुमार,शाहिद कुरैशी,विनोद चूड़ामणि,अनन्त स्वरूप देशभक्त बाजपेयी आदि मुख्य रूप से मौजुद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button