
India News Darpan:- बलरामपुर। सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ० मुकेश कुमार रस्तोगी के मार्गदर्शन में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य, लोगों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाना है। इस दिन कैंसर के बारे में जानकारी, इसके लक्षणों की पहचान कर, जल्द से जल्द इसका इलाज करवाना और इससे बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जानकारी देने की कोशिश की जाती है। अगर इस बीमारी से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में लोगों को पता होंगी। इसकी रोक-थाम करने में काफी मदद मिल सकती है। बताते चलें कि जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर में एनसीडी सेल की स्थापना किया गया है, जिसमें डॉ० ऋषि श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी की तैनाती है।किसी भी मरीज को कैंसर डायबिटीज या अन्य कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से सम्बन्धित समस्या हो तो वह एनसीडी सेल में सम्पर्क कर अपनी बीमारी का इलाज करवा सकता है। इस अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजकुमार वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० नितिन चौधरी, सौरभ सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ० रविनंदन त्रिपाठी तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बेचन प्रसाद, जिला संवाददाता बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


