
ज़िला संवाददाता :- शहरोज़ अली
एटा :- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी हे , उसी परिपेक्ष में जनपद भर में अक्षत व् निमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है , निधौली रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का आयोजन आचार्य अंजली गहलोत द्वारा किया गया ,कार्यक्रम में सर्वप्रथम राम सीता स्वरूप बालकों की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ गहलोत भवन से अक्षत पर निमंत्रण पत्र यात्रा की शुरुआत की गई कार्यक्रम में आई हुई मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हम नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति शहर में ऐसा न रहे जिसके पास अक्षत (पुजित चावल ) व् निमत्रण ना पहुंचे हम घर-घर निमंत्रण पत्र व अक्षत पहुंचने का कार्य 22 तारीख तक करते रहेंगे,वहीं विशिष्ट अतिथि एटा सदर विधायक के धर्मपत्नी प्रेमलता डेविड ने कहा कि हम घर-घर अक्षत पर निमंत्रण पत्र दे रहे हैं साथ ही ये अपील भी कर रहे है कि 22 तारीख को अयोध्या में भारी जनसमूह उमड़ सकता है लिहाजा सभी लोग अयोध्या ना जाएं बल्कि वें अपने जनपद में अपने घर के आसपास बने मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली मना कर भगवान श्री राम का स्वागत कर सकते हैं, वहीं इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजिका अंजलि गहलोत ने बताया कि हम अक्षत निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं ताकि जन-जन में जागरूकता आए और 22 तारीख को सभी जनपद वासी हर्षो उल्लास के साथ देव दीपावली का आयोजन करें व् महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार अपने घर के आसपास या अपने स्वयं के घर में भी देव दीपावली बना सकती है, इसी क्रम में आगे अर्चना सक्सेना “डोली” ने कहा कि राम तो सबके मन में बसे हैं 22 तारीख को सभी जनपद वासी भजन कीर्तन के साथ दीप प्रज्वलित अवश्य करें, चाहे एक ही दीप जलाएं, वार्ड के सभासद राजू दुबे ने भी अपने वार्ड के समस्त नागरिकों से देव दीपावली को हर्षोल्लाह के साथ बनाने की अपील की कार्यक्रम के अंत में आरएसएस की नगर कार्यवाहिका विमलेश तिवारी ने कहा की 22 तारीख को हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण दिन है हमारे पूर्वजों ने अब तक मंदिरों को ढहते हुए देखा पर इतिहास में पहली बार आने वाली पीढ़ी देखेगी की किस प्रकार राम मंदिर का भव्य निर्माण व् भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई, अक्षत व् निमंत्रण वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोना हिरानी, वंदना गहलोत, ज्योति टहल्याणी, अलका गुप्ता, चित्रा वार्ष्णेय, सुमन प्रतिहार, आशा तोमर, नेहा तोमर, नीलम गोडवानी,पुष्पा गुप्ता,सरोज गुप्ता सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


