अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

रुदौली विधानसभा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 15 जनवरी को

रुदौली/अयोध्या संवाददाता रवि शुक्ला –

रुदौली बिधानसभा का मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में श्रीकृष्णा आर. टी एस. कालेज परिसर नरौली में आगामी 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को संपन्न होगा,मंगलवार को विधायक रामचंद्र यादव के साथ बैठक कर दिन और स्थान का चयन कर समारोह की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं। बैठक में रवीश मिश्रा ए.डी.ओ. समाज कल्याण मवई / रुदौली, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, किशोरी लाल भारती, निर्मल शर्मा, जग प्रसाद रावत सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी रवीश कुमार मिश्रा ए.डी.ओ. समाज कल्याण मवई ने देते हुए बताया कि इस बार आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार हुआ है, अभी तक मवई ब्लॉक से 65 और रुदौली ब्लॉक से 145 बेटियों नें शादी हेतु आवेदन किया है जो लोग किसी कारणवश आवेदन से बाकी रह गये हैं अतिशीघ्र आज – कल में समाज कल्याण बिभाग उ. प्र. कि बेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें, इस बार ऑफ़ लाइन आवेदन स्बीकार नही होगा लड़की का आधार कार्ड, पास बुक, मोबाईल नंबर, आय व जाति प्रमाण पत्र तथा फोटो के लड़का का आधार कार्ड, फोटो, मो. नम्बर व माता का नाम जरुरी है फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट के साथ सभी कागजात अपने अपने ब्लॉक के ADO (SK) के पास जमा कर दे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button